HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Nicholas Pooran ने उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां; बाकी टीमों में डर का माहौल

Nicholas Pooran ने उड़ाई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां; बाकी टीमों में डर का माहौल

Nicholas Pooran's explosive innings against Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 2 जून को यूएसए और कनाडा की टीमों के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सभी टीमों के बीच वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 257 रन जड़ दिए। जिसके जवाब में  ऑस्ट्रेलिया की टीम 222 रन ही बना सकी। वहीं, इस मैच में अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने बाकी टीमों कड़ा संदेश दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Nicholas Pooran’s explosive innings against Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 2 जून को यूएसए और कनाडा की टीमों के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सभी टीमों के बीच वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 257 रन जड़ दिए। जिसके जवाब में  ऑस्ट्रेलिया की टीम 222 रन ही बना सकी। वहीं, इस मैच में अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने बाकी टीमों कड़ा संदेश दिया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final: भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रीका करेगी गेंदबाजी

दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निकलस पूरन (Nicholas Pooran) की 75 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन जड़ दिए। इस दौरान पूरन ने 25 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 75 रन ठोक दिये। इसके अलावा कप्तान रोवमन पॉवेल ने 25 गेंद पर 50 रन, शेरफन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 42, जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन और शिमरन हेटमायर 13 गेंद पर 18 रन की अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 62 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट झटके। इसके अलावा एश्टन एगर और टिम डेविड ने एक-एक विकेट मिला। इस दौरान टीम को पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की कमी खली।

वॉर्मअप मैच की दूसरी पारी में 258 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम को 23 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा। वॉर्नर 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मिलेच मार्श 04 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा और टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सकी। हालांकि, जोश इंग्लिस ने 30 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि अकील हुसैन, शमार जोसेफ और ओबेद मैकाय को एक-एक विकेट मिला।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...