HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नीतीश कुमार इस्तीफा दें, हम  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे : लालू प्रसाद यादव

नीतीश कुमार इस्तीफा दें, हम  बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे : लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि एनडी (NDA) में सहयोगी पार्टी होते हुए जब श्री कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सकते तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि एनडी (NDA) सरकार में सहयोगी पार्टी होते हुए जब श्री कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सकते तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा​ कि हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर ही रहेंगे।

पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा

बता दें कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को केंद्र सरकार से बड़ा झटका लगा है। दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर दिल्ली से बड़ा अपडेट सामने आया है। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।

मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है। बता दें, बीते कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठती रही है। अभी हाल ही में रविवार को भी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान जेडीयू (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की मांग को उठाया था। बता दें, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं।

वहीं सोमवार को आम बजट से पहले जेडीयू (JDU)  ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता देने की मांग की है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (JDU chief spokesperson KC Tyagi) ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग बिहार की जनता की आवाज है। जेडीयू (JDU) ने मांग पत्र नहीं अधिकार पत्र भेजा है। हमने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता मिलना ही चाहिए। बता दें, केंद्र की नई सरकार का आम बजट कल पेश होने वाला है।

पढ़ें :- कांग्रेस, JMM और RJD की सबसे भ्रष्टाचारी सरकार को बदलकर करना है परिवर्तन : अमित शाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...