1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Politics : जीतन राम मांझी के बेटे की जगह नीतीश ने इन्हें बनाया मंत्री! लगातार 3 बार से रहे विधायक

Bihar Politics : जीतन राम मांझी के बेटे की जगह नीतीश ने इन्हें बनाया मंत्री! लगातार 3 बार से रहे विधायक

HAM संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) के इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) का शुक्रवार (16 जून) को विस्तार हुआ।

By Abhimanyu 
Updated Date

पटना। HAM संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) के इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) का शुक्रवार (16 जून) को विस्तार हुआ। जिसमें सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से लगातार तीन बार से जेडीयू के विधायक रहे रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पढ़ें :- कोई नई सोच तो है नहीं, वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं...तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

राजभवन में रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, प्रो. चंद्रशेखर, समेत अन्य कई मंत्री मौजूद रहे। इनके अलावा जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी समारोह में मौजूद रहे। पिछले दिनों जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था। माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे के बाद इस विभाग को अब रत्नेश सदा संभालेंगे।

बता दें कि 2010 में रत्नेश सदा पहली बार सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से विधायक बने थे इसके बाद इसी सीट से वह लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। रत्नेश सदा महादलित समुदाय से आते हैं और अपने क्षेत्र में उनकी काफी पकड़ मानी जाती है।

 

पढ़ें :- Bihar Politics: अब जीतन राम मांझी का बड़ा दांव, कहा-हमको दो मंत्री जरूरी चाहिए...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...