HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चुनाव के दौरन गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त हैं किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : अखिलेश यादव

चुनाव के दौरन गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त हैं किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : अखिलेश यादव

सपा के लोग ऐसे अधिकारियों का वीडियो बनाएं और तस्वीरें लें जो कि उन्हें वोट नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के दोनों इंजन आमने-सामने आ गए हैं। इसलिए इन चुनाव में बेईमानी हो रही है। भाजपा बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा, भाजपा चाहती है कि विपक्ष के लोग वोट न डालें। जहां भी पुलिस रोक रही है वहां बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के वोट हैं। अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा, अगर एक बार पुलिस के लोग वोट करने से रोकते हैं तो दोबारा वोट करने के लिए जाएं।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

उन्होंने कहा, सपा के लोग ऐसे अधिकारियों का वीडियो बनाएं और तस्वीरें लें जो कि उन्हें वोट नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के दोनों इंजन आमने-सामने आ गए हैं। इसलिए इन चुनाव में बेईमानी हो रही है। भाजपा बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है। साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली और दोनों डिप्टी सीएम इनके खिलाफ हैं। वो अपना सिंहासन बचाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद सपा प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों का उपचुनाव जीत रही है। एक भी विधायक सीएम योगी के पक्ष में नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा, हमारे लोग सभी वीडियो और फोटो एकत्र कर रहे हैं। गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त है उन लोगों के नाम और पदनाम की जानकारी भी हम लोग कर रहे हैं। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, इस चुनाव का परिणाम तो हमारे पक्ष में ही आएगा लेकिन कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, लगता है कि चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं। इन लोगों को न तो कुछ दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...