नोएडा (Noida) में थाना रबूपुरा (Rabupura Police Station) में तैनात एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि वह अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था इसी दौरान उसका झगड़ा हो गया।
नोएडा। नोएडा (Noida) में थाना रबूपुरा (Rabupura Police Station) में तैनात एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि वह अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था इसी दौरान उसका झगड़ा हो गया। इसके बाद गांव मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस के मुताबिक, उसकी पत्नी को अनहोनी की आशंका हो गई थी। उसने घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल काफी दिनों से पारिवारिक समस्याओं को लेकर तनाव से जूझ रहा था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह (Additional Deputy Commissioner of Police (Zone III) Ashok Kumar Singh) ने बताया कि 21 सितंबर की देर रात को कांस्टेबल अंकुर राठी (28) थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए ग्राम मोहम्मदपुर जीप लेकर अकेले गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया, वीडियो कॉल के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
श्री सिंह ने बताया कि अंकुर की पत्नी ने थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो अंकुर जीप में लहूलुहान अवस्था में मिला। अत्यंत गंभीर हालत में अंकुर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर रात को अंकुर की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना रबूपुरा (Rabupura Police Station) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि कांस्टेबल अंकुर राठी (Constable Ankur Rathi) पारिवारिक कलह से परेशान थे। वह 2016 बैच का कांस्टेबल था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।