अब कैसे होली के पकवान बनेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी बताई आपकी सरकार इस तरह जनता को क्यों लूट रही है।
नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही जनता को बुधवार एक और बड़ा झटका लगा। होली से पहले घरेलू और कमार्शियल सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी इसको लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा है कि, अब कैसे होली के पकवान बनेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी बताई आपकी सरकार इस तरह जनता को क्यों लूट रही है।
🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?
मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए। कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महंगा। जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान…।’
इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, भाजपा सरकार ने होली के ठीक पहले सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए।2014 से सरकार ने सिलेंडर के दाम 175% तक बढ़ाए हैं। कांग्रेस सरकार में सिलेंडर 400 रु का था, राजस्थान की कांग्रेस सरकार 500 रु में सिलेंडर दे रही है। प्रधानमंत्री जी बताइए, तब आपकी सरकार इस तरह जनता को क्यों लूट रही है?