HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अब LinkedIn के 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक, जानें डिटेल

अब LinkedIn के 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक, जानें डिटेल

सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook का डाटा पिछले ​दिनों चोरी हुआ था। इसके बाद यूजर्स के बीच काफी हलचल मची थी। उस दौरान 53.3 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ था । इसमें 61 लाख भारतीय यूजर्स शामिल थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook का डाटा पिछले ​दिनों चोरी हुआ था। इसके बाद यूजर्स के बीच काफी हलचल मची थी। उस दौरान 53.3 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ था । इसमें 61 लाख भारतीय यूजर्स शामिल थे।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

वहीं अब डाटा लीक की एक और बड़ी खबर चर्चा में है। इस बार प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn के करीब 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लीक डाटा को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। 50 करोड़ यूजर्स के डाटा को कथित रूप से स्क्रैप किए गए अर्काइव को एक लोकप्रिय हैकर फोरम पर बिक्री के लिए रखा गया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस हैक के पीछे शामिल लोगों ने लीक हुए डाटा में 20 लाख रिकॉर्ड को नमूने के तौर पर पेश किया है।CyberNews की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि LinkedIn यूजर्स के लीक हुए डाटा को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इस डाटा में यूजर्स का नाम, ईमेल आईडी, पता, फोन नंबर और वर्कप्लेस जैसी कई निजी जानकारियां शामिल हैं।

इस डाटा को 2 मिलियन की कीमत में बेचा जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस डाटा को हैकर ग्रुप आने वाले समय में अधिक कीमत में बेच सकता है। इसका मतलब है​ कि ये ग्रुप यूजर्स की निजी जानकारियों को बिटकॉइन के रूप में बेचेगा।

डाटा लीक के मामले में LinkedIn ने एक बयान में कहा कि उसने ‘LinkedIn डाटा के एक कथित सेट की जांच की है जो बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। निर्धारित किया है कि यह वास्तव में कई वेबसाइट्स और कंपनियों के डाटा का एकत्रीकरण है और उनके प्लेटफॉर्म का इससे कोई लिंक नहीं है।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

कंपनी ने यह भी कहा कि इसमें सार्वजनिक रूप से देखने योग्य सदस्य प्रोफाइल डाटा शामिल है जो LinkedIn से स्क्रैप किया गया प्रतीत होता है। यह LinkedIn डाटा उल्लंघन नहीं था। LinkedIn से कोई भी निजी सदस्य अकाउंट डाटा शामिल नहीं था। जब कोई भी सदस्य डाटा लेने की कोशिश करता है। तो हम इसकी सहमति नहीं देते और तुरंत उस पर रोक लगा देते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...