HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में अब डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस से कीजिए सफर, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ में अब डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस से कीजिए सफर, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया।   इस दौरान उन्होंने  डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस (Double Decker Electric Bus) को हरी झंडी दिखाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया।   इस दौरान उन्होंने  डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस (Double Decker Electric Bus) को हरी झंडी दिखाई।  सीएम योगी (CM Yogi) ने बस का उद्घाटन करने के बाद बस के अंदर जाकर भी देखा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा डबल डेकर ईवी बस (Double Decker Electric Bus) से यातायात सुधरेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाई जाएंगी।

पढ़ें :- मायावती , बोलीं-क्या सरकार के पास बुनियादी सुविधाएं इतनी नहीं हैं कि PCS और RO/ARO परीक्षा दो दिन करानी पड़ रही है?

लखनऊ में पहली बार ईवी डबल डेकर बसें (Double Decker Electric Bus) चलेंगी। यह बस कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी। 10 नवंबर से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये होगा। वहीं अधिकतम किराया 45 रुपये होगा। दिनभर में करीब 500 से ज्यादा लोग इस बस में सफर कर सकेंगे।

पढ़ें :- UPPSC अभ्यर्थी, बोले-'बटेंगे नहीं-जब तक न्याय नहीं मिलेगा हटेंगे नहीं' नारे के साथ सड़क पर उतरे, आयोग के गेट पर लिखा 'लूट सेवा आयोग'

सीएम योगी (CM Yogi)  ने इसे सुबह हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि डबल डेकर सिटी बस (Double Decker Electric Bus) की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। शनिवार सुबह इससे हेरिटेज टूर कराया गया। इसमें महिलाओं को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिला।

इस रूट पर कर सकेंगे डबल डेकर बस से सफर

ईवी डबल डेकर बस लखनऊ के नौ प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। इसमें कमता, हुसडिया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ, अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 10 नवंबर से बस शहर के रूट पर दौड़ती नजर आएगी।

एयरपोर्ट से यह होगा किराया  

एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट नगर 12 रुपए

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले-BJP देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकती है, लेकिन प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं, हो गया ढोंग का भंडाफोड़

रमाबाई मैदान 20 रुपए

उतरेटिया 25 रुपए

अवध शिल्पग्राम 30 रुपए

अहिमामऊ 35 रुपए

सूडा ऑफिस 35 रुपए

इकाना स्टेडियम 35 रुपए

पढ़ें :- Big Accident in Kasganj : कासगंज में मिट्टी के ढेर में दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक

कामता बस स्टेशन 40 रुपए

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...