HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती

NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर से जुड़ा अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया। एएसओ (NSO)  के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास दर 6.4 प्रतिशत रह सकती है। एनएसओ (NSO) की ओर से वृद्धि दर का जताया गया अनुमान पिछले वित्त वर्ष की वृद्धि दर की तुलना में काफी कम है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर से जुड़ा अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया। एएसओ (NSO)  के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास दर 6.4 प्रतिशत रह सकती है। एनएसओ (NSO) की ओर से वृद्धि दर का जताया गया अनुमान पिछले वित्त वर्ष की वृद्धि दर की तुलना में काफी कम है। पिछले वित्तीय वर्ष में देश की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी।

पढ़ें :- Forex Reserve : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.112 अरब डॉलर घटा, RBI ने जारी किया आंकड़ा

यह अनुमान मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया अनुमान 6.6 प्रतिशत से कम है।

2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए, एनएसओ ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीडीपी में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी के अनंतिम अनुमान (PE) में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहने की बात कही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...