HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Nubia के 64MP टेलीफोटो कैमरा और 16 GB रैम वाले फोन की होने जा रही एंट्री, जानें फीचर्स की डिटेल्स

Nubia के 64MP टेलीफोटो कैमरा और 16 GB रैम वाले फोन की होने जा रही एंट्री, जानें फीचर्स की डिटेल्स

Nubia Z60 Ultra Launch Date : चीनी ब्रांड नुबिया (Nubia) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि Nubia Z60 Ultra को 19 दिसंबर दोपहर 2 बजे (चीन का समय) लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई फीचर्स सामने आ गए है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nubia Z60 Ultra Launch Date : चीनी ब्रांड नुबिया (Nubia) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि Nubia Z60 Ultra को 19 दिसंबर दोपहर 2 बजे (चीन का समय) लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के कई फीचर्स सामने आ गए है।

पढ़ें :- DRDO Missile Testing : बालासोर के 10 गांव कराए गए खाली, लोग बोले- 300 रुपए मुआवजा काफी कम

Nubia Z60 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 64MP टेलीफोटो कैमरा, 6000mAh बैटरी और 16 GB रैम जैसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं। यह डिवाइस Nubia Z50 Ultra के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो फोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 80W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

आगामी फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा, जिसे 16 GB तक LPDDR5X रैम और 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP का प्राइमरी स्नैपर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP का ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...