HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ola Electric sales record : ओला इलेक्ट्रिक ने बनाया बिक्री का रिकार्ड, कंपनी ने सेल किया 2.5 लाख यूनिट

Ola Electric sales record : ओला इलेक्ट्रिक ने बनाया बिक्री का रिकार्ड, कंपनी ने सेल किया 2.5 लाख यूनिट

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खुदरा बिक्री में रिकार्ड़ बनाया है। आटो सेक्टट में मुकाम हासिल किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ola Electric sales record : ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खुदरा बिक्री में रिकार्ड़ बनाया है। आटो सेक्टट में मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने 1 जनवरी, 2023 से 21 दिसंबर, 2023 तक 2,52,647 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खुदरा बिक्री की है। इसी के साथ यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बन गई, जिसने एक साल में 2.5 लाख-यूनिट मील का पत्थर पार किया है। ओला ने CY2023 में साल-दर-साल 131% की शानदार वृद्धि दर्ज की है। ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 के महीने में भारतीय बाजार में 35,000 से अधिक दोपहिया वाहन बेचने में कामयाब रही, जो इसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

ओला ने हाल ही में अपने S1 पोर्टफोलियो को पांच स्कूटरों तक विस्तारित किया है। 1.47 लाख रुपये की कीमत पर, S1 Pro कंपनी का प्रमुख स्कूटर है, जबकि S1 X (2kWh) 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर इस रेंज में प्रवेश करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...