HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big Gift On Diwali : इस राज्य में कर्मचारियों को 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता देने का बड़ा फैसला

Big Gift On Diwali : इस राज्य में कर्मचारियों को 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता देने का बड़ा फैसला

कोरोना काल (Corona Period) में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गई थी।  अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिवाली (Diwali) पर सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। कोरोना काल (Corona Period) में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गई थी।  अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिवाली (Diwali) पर सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को 8 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

सीएम शिवराज सिंह चौहान( CM Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि कर्मचारियों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा। इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा।

कोरोना काल में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गई थी। मध्य प्रदेश ने अब यह निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा। लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50 प्रतिशत राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...