1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए

राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi) के हिंसा प्रभावित परभणी दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां सिर्फ राजनीतिक मकसद से आए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi) के हिंसा प्रभावित परभणी दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां सिर्फ राजनीतिक मकसद से आए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक बैठक थी, जाति के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश थी। सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि वह पिछले कई सालों से यह काम कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि नफरत फैलाने का उनका काम, उन्होंने आज परभणी में पूरा कर दिया है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

हिंसा प्रभावित परभणी मामले सरकार संवेदनशील है,न्यायिक जांच की घोषणा की

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार संवेदनशील है। इसलिए हमने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है। न्यायिक जांच में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। कुछ भी नहीं छिपाया जाएगा, इसका कोई कारण नहीं है और अगर उस जांच में यह सामने आता है कि मौत मारपीट या किसी अन्य कारण से हुई है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  अब तक 26 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 20 लाख लोगों को घर दिए जाएंगे

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis)ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल केंद्र सरकार ने साढ़े छह लाख घरों को मंजूरी दी थी, जिसे बढ़ाकर राज्य के लिए अतिरिक्त 13 लाख घर किए जाएंगे। यह केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिया गया बहुत बड़ा तोहफा है। अब तक 26 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 20 लाख लोगों को घर दिए जाएंगे, यह ऐतिहासिक है।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...