1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Achari Paneer Recipe: Akshaya Tritiya के मौके पर लंच या डिनर में ट्राई करें आचारी पनीर, ये है इसकी Recipe

Achari Paneer Recipe: Akshaya Tritiya के मौके पर लंच या डिनर में ट्राई करें आचारी पनीर, ये है इसकी Recipe

भारतीय परंपरा में तीज त्यौहारों और खास मौकों पर पकवान बनाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में एक खास चीज है जो लगभग सभी घरों में बनती है वो है पनीर। अगर आज अक्षय तृतीया के मौके पर आप घर में कुछ स्पेशल लंच या डिनर तैयार करना चाहती है तों हम आपके लिए आचारी पनीर रेसिपी लेकर आये हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Achari Paneer Recipe: भारतीय परंपरा में तीज त्यौहारों और खास मौकों पर पकवान बनाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में एक खास चीज है जो लगभग सभी घरों में बनती है वो है पनीर। अगर आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर आप घर में कुछ स्पेशल लंच या डिनर तैयार करना चाहती है तों हम आपके लिए आचारी पनीर रेसिपी लेकर आये हैं। इसे आप पूरी और पुलाव के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

आचारी पनीर बनाने के लिए सामग्री:

पनीर – 250 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)

दही – 1/2 कप (फेंटा हुआ)

आचारी मसाला – 2 टेबलस्पून (नीचे रेसिपी है)

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

सरसों का तेल – 2 टेबलस्पून

हींग, राई, सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी – तड़के के लिए

नमक, हल्दी, मिर्च – स्वादानुसार

आचारी पनीर बनाने का तरीका

1. पनीर को हल्का तल लें या यूं ही रख सकते हैं।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

2. एक पैन में सरसों का तेल गर्म कर तड़का डालें।

3. आचारी मसाला डालें, फिर दही डालकर अच्छी तरह पकाएं।

4. पनीर डालकर मसाले में मिलाएं और 5-6 मिनट पकाएं।

5. हरे धनिया से सजाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...