HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Covid update: एक बार फिर कोरोना के केस में उछाल, 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मामले आए सामने

Covid update: एक बार फिर कोरोना के केस में उछाल, 24 घंटे में 2 लाख से अधिक मामले आए सामने

देश में आज बीते 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं National Center of Disease Control के अनुसार, जनवरी में जितने भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुचें, उसमें 75 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update:  देश में  बीते 24 घंटे में  कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 627 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। National Center of Disease Control के अनुसार, जनवरी में जितने भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब पहुचें, उसमें 75 प्रतिशत में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

पढ़ें :- UP News: गूगल मैप के सहारे चल रही थी कार अधूरे पुल के नीचे गिरी, तीन लोगों की चली गई जान

राजधानी दिल्ली की एक बड़ी आबादी कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है। लेकिन इन दिनों दिल्ली में कोरोना केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है।

देश में आज कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण 24 घंटे में 627 लोगों की मौत भी हो गई। जबकि 3 लाख 47 हजार 443 लोग ठीक भी हुए। देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 163.84 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...