HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कभी करता था इन्वर्टर-बैटरी का काम, अब सट्टेबाजी के जरिए बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक

कभी करता था इन्वर्टर-बैटरी का काम, अब सट्टेबाजी के जरिए बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक

चंद दिनों में करोड़ों रुपये कमाने का झांसा देकर सट्टेबाज अपने मंसूबों में सफल हो रहे हैं। लोगों को फंसाकर ये सट्टेबाज करोड़ो रुपये कमा रहे हैं और लग्गजरी जीवन जी रहे हैं। लेकिन इनके चंगुल में फंसे लोग रुपयों के साथ ही घर तक गिरवी रखने को मजबूर हो जा रहे हैं। कुछ ऐसे ही सट्टेबाजों की पर्दाफाश की टीम भंडाफोड़ कर रही है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। चंद दिनों में करोड़ों रुपये कमाने का झांसा देकर सट्टेबाज अपने मंसूबों में सफल हो रहे हैं। लोगों को फंसाकर ये सट्टेबाज करोड़ो रुपये कमा रहे हैं और लग्गजरी जीवन जी रहे हैं। लेकिन इनके चंगुल में फंसे लोग रुपयों के साथ ही घर तक गिरवी रखने को मजबूर हो जा रहे हैं। कुछ ऐसे ही सट्टेबाजों की पर्दाफाश की टीम भंडाफोड़ कर रही है। एक दिन पहले मुरादाबाद के कई सट्टेबाजों की कलई खोली थी अब एक और सट्टेबाज का भंड़ाफोड़ होने जा रहा है, जिसका नाम लक्की गुप्ता है, जो कभी इन्वर्टर बैटरी का काम करता था, जो महज, 5 से 6 सालों में करोड़ों रुपपयों की मालिक बन गया। सट्टेबाजी के जरिए इसने यूपी से लेकर उत्तराखंड तक अकूत संपत्ति बना ली। अगर इसकी जांच हो तो सट्टेबाज की पूरी कलई खुल जाए।

पढ़ें :- संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

सट्टेबाजी से बनाई करोड़ों की संपत्ति
सूत्रों की माने तो लक्की गुप्ता महज पांच से छह साल में करोड़ों का साम्राज्य बना लिया है। ये अकूत संपत्ति इसने सट्टेबाजी के जरिए हासिल की है। सट्टेबाज लोगों को अपनी जाल में फंसाकर लोगों से रुपये लगवाने का काम करता है। इसके जरिए ही ये मोटी रकम कमाता है। इनके कई साथी और भी हैं जो इसके साथ मिलकर सट्टेबाजी के काम को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई
सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है। कहा जा रहा है कि, पुलिस से मिलकर ये सट्टेबाज अपने काम को अंजाम देते हैं। दरअसल, बीते दिनों पुलिस ने सट्टेबाज अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू के घर पर छापेमारी कर कई सट्टेबाजों का पकड़ा था लेकिन जिसके घर सट्टा चल रहा था वहीं पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। हालांकि, चर्चा है कि, पुलिस ने विक्की को पकड़ने के बाद उसे छोड़ दिया था।

मुरादाबाद में इन सट्टेबाजों का पसरा है जाल
सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों की लिस्ट में कमलदीप टंडन, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू, मुकुल गोटेवाला, बब्लू सैनी, बाबू सुनेह, विक्की साहू ऊर्फ अभिषेक रस्तोगी, विक्की खन्ना, सन्नी सेठी और मनीष अग्रवाल उर्फ मोना समेत कई नाम शामिल हैं। सूत्रों की माने तो ये लंबे समय से सट्टेबाजी के काम में जुटे हुए हैं और इनको पुलिस-प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त है, जिसके कारण ये आसानी से ये सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे हैं।

पढ़ें :- ड्रीम 11 से लेकर MCX तक पिछले 20 सालों में सट्टेबाजी से ठेले लगाने वाले बने सैकड़ों करोड़ों के मालिक, मुरादाबाद के सट्टेबाजों का पर्दाफाश

एप्प के जरिए भी सट्टेबाजी
यही नहीं ड्रीम 11, MPL, my11circle, bet365, 1xBet, MCX समेत कई ऐसे एप्प हैं, जिसके जरिए भी सट्टेबाज लोगों को चंद मिनटों में करोड़पति बनने का झांसा देकर अपने मंसूबों में सफल हो रहे हैं। इनके जरिए यूपी नहीं पूरे देशभर में सट्टेबाज फल फूल रहे हैं।

यूपी के कई अन्य सट्टेबाजों का भी होगा खुलासा
बता दें कि, मुरादाबाद के बाद अब यूपी के कई अन्य जिलों में चल रहे सट्टा कारोबार का पर्दाफाश की टीम भंडाफोड़ करेगी। पर्दाफाश टीम के पास इन सट्टेबाजों के कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके जरिए अब इनके बारे में खुलासा किया जाएगा।

 

 

पढ़ें :- डिप्टी सीएम ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाचार्य को हटाया, इन्हें किया सस्पेंड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...