HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. वनप्लस के CEO ने कन्फर्म की OnePlus 10 Pro की लॉन्च डेट

वनप्लस के CEO ने कन्फर्म की OnePlus 10 Pro की लॉन्च डेट

स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus वनप्लस 10 सीरीज के तहत अपनी अगली फ्लैगशिप(Flagship) लाइनअप को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट से पुष्टि की है कि OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा जनवरी में की जाएगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus वनप्लस 10 सीरीज के तहत अपनी अगली फ्लैगशिप(Flagship) लाइनअप को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट से पुष्टि की है कि OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन की घोषणा जनवरी में की जाएगी। हालांकि उन्होंने अभी तक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह 5 जनवरी को दस्तक दे सकता है। कुछ दिन पहले लोकप्रिय टिपस्टर मैक्स जंबोर (Maxjmb) ने 5 जनवरी के इवेंट के लिए वनप्लस द्वारा भेजे गए इनवाइट की एक तस्वीर शेयर की है। इनवाइट के मुताबिक लॉन्च इवेंट लास वेगास में होगा। डेट और लोकेशन के अलावा इनवाइट में और कुछ नहीं बताया गया है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

OnePlus का यह स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आने की अफवाह है। पीछे की तरफ, फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP का मैंन कैमरा और 3x ज़ूम वाला 8MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। टिपस्टर का कहना है कि OnePlus 10 Pro Android 12 आधारित ColorOS 12 कस्टम UI पर चलेगा। हैंडसेट 80 वाट वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है। स्मार्टफोन में 6.7-इंच 1440p LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्क्रीन 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...