ONGC के हेलीकॉप्टर को अरब सागर (Arabian Sea) में ऑयल रिग के पास की एमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे।
ONGC Helicopter : ONGC के हेलीकॉप्टर को अरब सागर में ऑयल रिग के पास की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमे से 4 को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। इसमें कहा गया है कि अब तक छह यात्रियों को बचा लिया गया है और अभियान जारी है।
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि नौ में से छह लोगों को अब तक बचा लिया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
Six persons have been rescued so far. https://t.co/iBVPTkgDJQ
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) June 28, 2022
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया