HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ONGC helicopter : ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में emergency landing, बचाव कार्य जारी

ONGC helicopter : ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में emergency landing, बचाव कार्य जारी

ONGC के हेलीकॉप्टर को अरब सागर (Arabian Sea) में ऑयल रिग के पास की एमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

ONGC Helicopter : ONGC के हेलीकॉप्टर को अरब सागर  में ऑयल रिग के पास की एमरजेंसी लैंडिंग  करनी पड़ी। इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमे से 4 को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। इसमें कहा गया है कि अब तक छह यात्रियों को बचा लिया गया है और अभियान जारी है।

कंपनी के अधिकारी ने कहा कि नौ में से छह लोगों को अब तक बचा लिया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...