1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Operation Sindoor : भारत की अभेद सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के नापाक इरादे को किया चूर-चूर, 15 शहरों को सुरक्षित किया

Operation Sindoor : भारत की अभेद सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के नापाक इरादे को किया चूर-चूर, 15 शहरों को सुरक्षित किया

भारत की अभेद सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के नापाक इरादे को चूर-चूर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 प्रमुख शहरों पर निशाना साधने की कोशिश में विफल हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Operation Sindoor : भारत की अभेद सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के नापाक इरादे को चूर-चूर कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 प्रमुख शहरों पर निशाना साधने की कोशिश में विफल हो गया। पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 प्रमुख शहरों, जिनमें श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, भुज, और अवंतीपोरा शामिल हैं, इसमें सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इस हमले में ड्रोन और मिसाइलों ( drones and missiles) का इस्तेमाल किया गया, जिसका मकसद भारत की सुरक्षा व्यवस्था को चोट पहुंचाना था। भारत सरकार ने बयान जारी कर कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। इसमें पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली (India’s strong defense system) को निष्क्रिय कर दिया गया है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सशक्त रक्षा प्रणाली (India’s strong defense system) ने पाकिस्तान की इस साजिश को पूरी तरह विफल कर दिया। एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड (Integrated Counter-UAS Grid) और अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों (Air Defence Systems) ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। विशेष बात यह है कि भारत ने पहली बार अपनी S-400 वायु रक्षा प्रणाली (S-400 air defense system) का उपयोग कर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया (Pakistan’s drones and missiles destroyed)। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, “हमारी सेनाएं हर खतरे के लिए तैयार हैं, और इस बार भी हमने दुश्मन की मंशा को ध्वस्त किया।”

हमले के बाद, देश के विभिन्न हिस्सों से ड्रोन और मिसाइलों के मलबे बरामद किए गए हैं, जो पाकिस्तान की इस साजिश का पुख्ता सबूत हैं। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, और गुजरात में बरामद मलबा इस बात की गवाही देता है कि पाकिस्तान ने सुनियोजित तरीके से भारत को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...