1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Opposition Meeting : विपक्षी दलों का कुनबा हुआ और मजबूत, आठ नई पार्टियों का मिला समर्थन, सोनिया गांधी भी पहुंचेगी बेंगलुरू

Opposition Meeting : विपक्षी दलों का कुनबा हुआ और मजबूत, आठ नई पार्टियों का मिला समर्थन, सोनिया गांधी भी पहुंचेगी बेंगलुरू

विपक्षी दलों (Opposition Parties) की पटना में बैठक के बाद अब सबकी निगाहें बेंगलुरु (Bengaluru)  में 17-18 जुलाई को होने वाली बैठक पर लगी हुई हैं। इस दो दिवसीय बैठक को विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पटना की बैठक के बाद विपक्षी दलों का कुनबा और मजबूत हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Opposition Meeting: विपक्षी दलों (Opposition Parties) की पटना में बैठक के बाद अब सबकी निगाहें बेंगलुरु (Bengaluru)  में 17-18 जुलाई को होने वाली बैठक पर लगी हुई हैं। इस दो दिवसीय बैठक को विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पटना की बैठक के बाद विपक्षी दलों का कुनबा और मजबूत हुआ है। बेंगलुरु (Bengaluru) की बैठक में 24 दलों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने न केवल संविधान ,बल्कि जान पर भी पैदा कर दिया है खतरा : अखिलेश यादव

2024 की सियासी जंग में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए (NDA)के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिशों को आठ नए दलों का समर्थन हासिल हुआ है। जानकारों का कहना है कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी हिस्सा लेंगी। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  का इस बैठक में हिस्सा लेना सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कांग्रेस ने सभी दलों को भेजा आमंत्रण

भाजपा (BJP)के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता की इस मुहिम को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने विपक्षी दलों के नेताओं को बेंगलुरु (Bengaluru)  की बैठक में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। इस पत्र में खड़गे ने पटना में हुई बैठक को काफी कामयाब बताते हुए कहा है कि पटना बैठक के दौरान लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई थी। पटना बैठक के दौरान हम सभी ने एकजुट होकर अगला आम चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी।

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से बंगलुरु की बैठक में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि हम बेंगलुरु में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। खड़गे ने पत्र में 17 जुलाई की शाम होने वाले रात्रि भोज का जिक्र करते हुए कहा कि 18 जुलाई को विपक्षी एकजुटता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहराई से मंथन किया जाएगा।

पढ़ें :- मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

इन आठ नए दलों ने दिया समर्थन

पटना की बैठक के बाद विपक्षी दलों का कुनबा और मजबूत हुआ है। जानकार सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक में 24 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक के दौरान भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का खाका तैयार किया जाएगा। बेंगलुरु के बैठक के दौरान जिन नए राजनीतिक दलों के हिस्सा लेने की संभावना है उनमें मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी),ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...