HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Election : जेल से ही चुनाव लड़ेंगे इमरान ,  PTI ने बनाया इलेक्शन कैंपेन का प्लान

Pakistan Election : जेल से ही चुनाव लड़ेंगे इमरान ,  PTI ने बनाया इलेक्शन कैंपेन का प्लान

पाकिस्तान में आठ फरवरी 2024 को आम चुनाव होने जा रहे हैं। पड़ोसी देश में राजनीति गर्म हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Election : पाकिस्तान में आठ फरवरी 2024 को आम चुनाव होने जा रहे हैं। पड़ोसी देश में राजनीति गर्म हो गई है। खबरों के अनुसार, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आगामी चुनाव में कम से कम तीन सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  ने 20 दिसंबर को इस बारे में घोषणा की। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान के चुनाव लड़ने पर पांच साल की रोक लगा दी थी। लेकिन बाद में कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया था।

पढ़ें :- Pakistan Election : पाकिस्तान चुनावों में धांधली के आरोपों की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति, सियासी संकट और गहराया

पीटीआई सीनेटर जफर ने कहा कि उन्होंने आने वाले चुनावों में पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने के लिए जेल में बंद सदस्यों को प्राथमिकता देने की बात कही है। जफर ने कहा कि हम उन कार्यकर्ताओं को हर हाल में टिकटों का आवंटन करेंगे जिन्होंने कठिन समय में पार्टी का साथ दिया, मुकदमों को झेला।

देश में नौ अगस्त की आधी रात को पाकिस्तान की संसद भंग कर दी गई थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर आधी रात में भंग कर दी थी। इसके साथ ही शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...