न्यूजीलैंड से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में भी बड़ा नुकसान हुआ। टीम पहले स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर लुढ़क गई। पाकिस्तान के सिर पर वनडे में नंबर वन का ताज सिर्फ 48 घंटे रहा। टीम पांच मई को नंबर वन बनी और सात मई को उनसे यह ताज छीन लिया गया।
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे क्रिकेट में नंबर-1 का ताज न्यूजीलैंड से हारने के बाद छीन गया है। वो अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दरअसल, पाकिस्तान को रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवर में 252 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में भी बड़ा नुकसान हुआ। टीम पहले स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर लुढ़क गई। पाकिस्तान के सिर पर वनडे में नंबर वन का ताज सिर्फ 48 घंटे रहा। टीम पांच मई को नंबर वन बनी और सात मई को उनसे यह ताज छीन लिया गया।
गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड से हार के बाद भी पाकिस्तान ने इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर ली। वहीं, न्यूजीलैंड ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। पाकिस्तान ने पहला वनडे पांच विकेट, दूसरा वनडे सात विकेट और तीसरा वनडे 26 रन से जीता था।
इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। पहले टी20 में पाकिस्तान ने कीवियों को 88 रन और दूसरे टी20 में 38 रन से हराया था। तीसरा टी20 न्यूजीलैंड ने चार रन से अपने नाम किया था। चौथा टी20 बारिश की वजह से धुल गया था। पांचवां और आखिरी टी20 न्यूजीलैंड ने छह विकेट से अपने नाम किया था।