1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Imran Khan : पूर्व PM इमरान खान को जेल में मिला सिर्फ पंखा, जानें कैसे रहा है वक्त कट

Pakistan Imran Khan : पूर्व PM इमरान खान को जेल में मिला सिर्फ पंखा, जानें कैसे रहा है वक्त कट

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब प्रांत की अटक जेल में तीन साल की सजा काट रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब प्रांत की अटक जेल में तीन साल की सजा काट रहे है। जेल में उन्हें एक सामान्य कैदी की तरह रखा गया है। जेल में इमरान खान को कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है। सेल में सिर्फ एक पंखा, बिस्तर और एक शौचालय है। पूर्व PM इमरान खान को शनिवार के दिन लाहौर में उनके ज़मान पार्क आवास से तोशाखाना मामले में अदालत की सजा के बाद गिरफ्तारी  कर उच्च सुरक्षा वाली जेल में एक सामान्य कैदी की तरह रखा गया है।

पढ़ें :- Pakistan Politics : पाकिस्तान में नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार, इमरान की पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार

खबरों के अनुसार, के अनुसार,पूर्व पीएम इमरान को सी कटेगरी की सेल में रखा गया है। इस कैटेगरी की सेल में कैदियों को कुछ सुविधाएं नहीं मिलती। ऐसे कैदियों को जेल का ही भोजन करना पड़ता है। बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है।

PTI के नेताओं ने लगाया ये आरोप
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्राधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कानूनी टीम को अदालत से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए उनसे मुलाकात नहीं करने दे रहे हैं। इस्लामाबाद में एक सत्र अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...