HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Suicide Attack : तालिबान का आया बयान ,कहा- आत्मघाती हमले के पीछे ISIS का हाथ, दुश्मनी पैदा करने की जा रही है कोशिश

Pakistan Suicide Attack : तालिबान का आया बयान ,कहा- आत्मघाती हमले के पीछे ISIS का हाथ, दुश्मनी पैदा करने की जा रही है कोशिश

Pakistan Suicide Attack : पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के बाजौर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती हमले (Suicide Attack) के पीछे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का हाथ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pakistan Suicide Attack : पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के बाजौर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती हमले (Suicide Attack) के पीछे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का हाथ है। आत्मघाती हमला (Suicide Attack)  रविवार को उस वक्त हुआ, जब सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (Jamiat Ulema Islam-Fazl)  की एक रैली खार शहर में आयोजित की गई थी।

पढ़ें :- चुनाव के दौरन गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त हैं किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : अखिलेश यादव

आईएसआईएस का हाथ

पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) के अधिकारियों ने बताया कि हम अभी भी जांच कर रहे हैं और बाजौर विस्फोट की घटना को लेकर सूचनाएं जुटा रहे हैं। शुरुआती जांच में प्रतिबंधित संगठन दाएश (ISIS) की संलिप्तता पता चली है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौके पर सबूत जुटाने में जुटी है। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस (Khyber Pakhtunkhwa Police) के चीफ अख्तर हयात खान (Chief Akhtar Hayat Khan) ने बताया कि विस्फोट में 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर लोगों की भीड़ में आगे और मंच के करीब मौजूद था।

टीटीपी ने कही बड़ी बात

बाजौर इलाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan) की सीमा पर मौजूद है और तालिबान के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है। यही वजह है कि तालिबान के प्रभाव वाले इलाके में इतने बड़े हमले को लेकर काफी चर्चा है। जिस पार्टी की रैली में यह धमाका हुआ, वह जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों की समर्थक मानी जाती है। बाजौर में हुए विस्फोट को लेकर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने भी बयान जारी किया है। इस बयान में टीटीपी ने कहा है कि यह हमला इस्लामिक संगठनों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए अंजाम दिया गया है। बता दें कि आईएसआईएस (ISIS) अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान

जेयूआई-एफ के कई नेताओं की मौत

हमले में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (Jamiat Ulema Islam-Fazl) के कई नेताओं की मौत हुई है। हमलावर ने मंच के पास खुद को विस्फोट से उड़ाया। इस वजह से मंच पर मौजूद पार्टी के तहसील खार प्रमुख मौलाना जियाउल्लाह जान (Tehsil Khar chief Maulana Ziaullah Jan) , नवागाई तहसील के पार्टी महासचिव मौलाना हमीदुल्लाह (Tehsil Khar chief Maulana Ziaullah Jan), जिला सूचना सचिव मुजाहिद खान (District Information Secretary Mujahid Khan) और पार्टी के कई कार्यकर्ता इस हमले में मारे गए। हमले में घायल हुए 15 लोगों की हालत गंभीर है और इन्हें पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army)  के हेलीकॉप्टर से पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत देखते हुए माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...