1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तानी खिलाड़ी एक ही बॉल पर हुआ हिट विकेट और रन आउट… फिर भी अंपायर ने दिया नॉटआउट

पाकिस्तानी खिलाड़ी एक ही बॉल पर हुआ हिट विकेट और रन आउट… फिर भी अंपायर ने दिया नॉटआउट

Shan Masood Hit Wicket and Run Out: क्रिकेट में कई बार ऐसे मोमेंट देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और कई बार तो विवाद भी खड़ा हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast 2024) के एक मैच में देखने को मिला, जहां एक मैच के दौरान बल्लेबाज एक ही गेंद पर हिट विकेट और रन आउट हुआ, लेकिन फिर भी अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Shan Masood Hit Wicket and Run Out: क्रिकेट में कई बार ऐसे मोमेंट देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और कई बार तो विवाद भी खड़ा हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast 2024) के एक मैच में देखने को मिला, जहां एक मैच के दौरान बल्लेबाज एक ही गेंद पर हिट विकेट और रन आउट हुआ, लेकिन फिर भी अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

दरअसल, इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी ब्लास्ट (Vitality Blast 2024)  टी20 लीग में यॉर्कशायर (Yorkshire) और लंकाशायर (Lancashire) के बीच 20 जून को खेले गए मैच में यह देखने को मिला। इस मैच में यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) ने 15वें ओवर में गेंद को स्कूप करने की कोशिश में हिट विकेट हो गए। इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज रन लेने की कोशिश की, लेकिन मसूद गेंद को देखने के चक्कर में नहीं दौड़े। विकेटकीपर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद थ्रो कर दी और मसूद रन आउट हो गए।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!

हालांकि, अंपायर के फैसले ने सबको चौंका कर रख दिया। जिस बॉल पर मसूद आउट उसे अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया, जिसकी वजह से बल्लेबाज को हिट विकेट आउट नहीं दिया जा सकता। नो बॉल पर बल्लेबाज रन आउट हो सकता है, लेकिन अंपायर ने शान मसूद को रन आउट देने से भी मना कर दिया।

ICC के नियम 31.7 के तहत अगर अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज आउट मानकर क्रीज छोड़कर चल दे तो वो फैसला ले सकते हैं। ऐसे मामले में वह डेड बॉल करार देगा, जिससे बल्लेबाज नॉटआउट रहेगा। इस मैच में भी शान मसूद को लगा कि वह आउट हैं, इसलिए उन्होंने क्रीज छोड़ दी और रन नहीं भाग रहे थे, जिसके चलते वह नॉटआउट रहे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...