Pakistan React On Anantnag Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग के कोकरनाग में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएपी हुमायूं मुजम्मिल बट्ट शहीद हो गए। जिसके बाद पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। इस बीच आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बेतुका बयान सामने आया है।
Pakistan React On Anantnag Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग के कोकरनाग में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएपी हुमायूं मुजम्मिल बट्ट शहीद हो गए। जिसके बाद पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। इस बीच आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान का बेतुका बयान सामने आया है।
इस अनंतनाग की मुठभेड़ पर पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच (Mumtaz Zahra Baloch) ने प्रतिक्रिया देते हुए पलड़ा झाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनके लोगों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग हमले की रिपोर्ट देखी है और वह भारत की ओर से किए गए दावे की पुष्टि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये हमेशा से भारत की आदत रही है कि वो पाकिस्तान को अपनी घरेलू राजनीति में घसीटता रहा है। अगर ऐसा ही काम भविष्य में भारत दोबारा करेगा तो उन्हें इस पर कोई हैरानी नहीं होगी।
गौरतलब है कि कोकरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त पार्टी ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जंगल में छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। जिसमें सेना की 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन हुमायूं भट शहीद हो गए थे। वहीं, गडूल के जंगलों में लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन (Army Operation) जारी है। सेना ने लश्कर के दो आतंकियों घेर रखा है।