HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंचायत चुनाव: योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों के किए तबादले, देखिए लिस्ट

पंचायत चुनाव: योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों के किए तबादले, देखिए लिस्ट

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

Lucknow: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने मंगलवार देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें से छह जिलों के डीएम और चार मंडलों में नए कमिश्नरों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है तो उनके विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। मो. आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रामपुर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है।

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें

बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम बनाया गया है। आगरा डीबीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है। मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मंदार को रामपुर का डीएम बनाया गया है। अपर आयुक्त आवास विकास परिषद लखनऊ दीपा रंजन को बदायूं का डीएम बनाया गया है।

इसके अलावा चार मंडलों के कमिश्नरों को बदला गया है। रामपुर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह को पदोन्नति के बाद मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह सचिव मुख्यमंत्री से कमिश्नर मेरठ, आर रमेश कमिश्नर प्रयागराज से कमिश्नर बरेली और संजय गोयल सचिव राजस्व व राहत आयुक्त से कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।

नामकहां थेकहां गए
सुरेंद्र सिंहसचिव, मुख्यमंत्रीकमिश्नर, मेरठ मंडल
आर रमेशकमिश्नर, प्रयागराज मंडलकमिश्नर, बरेली मंडल
संजय गोयलसचिव, राजस्व व राहत आयुक्तकमिश्नर, प्रयागराज मंडल
अंजनेय कुमार सिंहडीएम, रामपुरकमिश्नर, मुरादाबाद मंडल
आशुतोष निरंजनडीएम, बस्तीडीएम, देवरिया
सौम्या अग्रवालएमडी, आगरा डीबीवीएनएलडीएम, बस्ती
जेपी सिंहनिदेशक, मंडी परिषदडीएम, कानपुर देहात
रविंद्र कुमार मंदारनगर आयुक्त, मथुरा-वृंदावन नगर निगमडीएम, रामपुर
दीपा रंजनअपर आयुक्त, आवास विकास परिषद लखनऊडीएम, बदायूं
शुभ्रांत शुक्लामुख्यमंत्री के विशेष सचिवडीएम, चित्रकूट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...