HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shocking news: पंडित ने कहा नारियल पर चढ़ाओ पहिया, ड्राईवर ने भिखारियों पर चढ़ा दी बुलेरो, एक की मौत

Shocking news: पंडित ने कहा नारियल पर चढ़ाओ पहिया, ड्राईवर ने भिखारियों पर चढ़ा दी बुलेरो, एक की मौत

यहां कुछ लोग गाड़ी की पूजा कराने मंदिर आए थे। पंडित ने कार को रोली से तिलक लगाया, माला पहनाया और फूल छिड़के पूजा के बाद पंडित ने कार के पहिए के नीचे नारियल रख दिया और ड्राईवर से कहा इस नारियल पर कार का पहिया चढ़ाओ।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Shocking news: उत्तर प्रदेश के इटावा में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को कुछ लोग नयी बोलेरो कार की पूजा कराने के लिए सिद्धपीठ काली मंदिर पहुंचे थे। लेकिन नयी कार की पूजा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देखते देखते हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

पंडित ने कार को रोली से तिलक लगाया, माला पहनाया और फूल छिड़के पूजा के बाद पंडित ने कार के पहिए के नीचे नारियल रख दिया और ड्राईवर से कहा इस नारियल पर कार का पहिया चढ़ाओ।

ड्राईवर वे जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की अनियंत्रित होकर मंदिर के सामने बैठे दो भिखारियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इनमें एक भिखारी की मौते पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। जबकि एक महिला भिखारी इसमें गंभीर घायल हो गई। घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना इटावा शहर में स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर की है। बुधवार को कुछ लोग बोलेरो गाड़ी लेकर मंदिर पहुंचे। इसलिए वो यहां गाड़ी की पूजा कराने आए थे।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...