HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. PM मोदी से पैरालंपियंस ने की मुलाकात; गोल्ड मेडलिस्ट अवनि ने दिया यह खास तोहफा

PM मोदी से पैरालंपियंस ने की मुलाकात; गोल्ड मेडलिस्ट अवनि ने दिया यह खास तोहफा

PM Modi met Paralympians: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर पेरिस पैरालिंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बहु-खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पैरालंपियंस से बातचीत की। वहीं, इस बार की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा ने प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षरित भारतीय जर्सी भेंट की।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi met Paralympians: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर पेरिस पैरालिंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बहु-खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पैरालंपियंस से बातचीत की। वहीं, इस बार की गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा ने प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षरित भारतीय जर्सी भेंट की।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

दरअसल, भारतीय दल ने रविवार को पेरिस में अपने पैरालंपिक अभियान का समापन सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रांज सहित 29 मेडल के साथ किया। इस दौरान भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के 19 मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक को 18वें स्थान पर समाप्त किया। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे।

पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडल विजेता और आईएएस सुहास यथिराज ने पीटीआई से कहा, “आज हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिला। जब हम पैरालिंपिक में जाते हैं, तो दो पलों का इंतज़ार रहता है – एक जब हम मेडल जीतेंगे और दूसरा जब हम भारत वापस आकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और वो हमारा हौसला बढ़ाएंगे।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...