HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा में पैराशूट न खुलने की वजह से पैराटूपर की मौत

आगरा में पैराशूट न खुलने की वजह से पैराटूपर की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पैराशूट न खुलने की वजह से पैराटूपर की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 41 वर्षीय राजकुमार तिवारी अन्य पैराटूपर के साथ आगरा के जंपिंग ग्रांउड पर कूदे थे। इस दौरान उनका पैराशूट न खुलने की वजह से एयरक्राफ्ट से सीधे मैदान में गिर गए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पैराशूट न खुलने की वजह से पैराटूपर की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 41 वर्षीय राजकुमार तिवारी अन्य पैराटूपर के साथ आगरा के जंपिंग ग्रांउड पर कूदे थे। इस दौरान उनका पैराशूट न खुलने की वजह से एयरक्राफ्ट से सीधे मैदान में गिर गए।

पढ़ें :- डिंपल यादव बोलीं- 'अगर सरकार की मंशा साफ है तो करणी सेना के आपराधिक तत्वों को भेजे जेल...'

जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। साथी जवानों ने उन्हें मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। एसएनएमसी में उनका पोस्टमार्टम कराया गया। राजकुमार प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। राजकुमार पैराटूपरों को प्रशिक्षण देने का काम करते थे।

सैकड़ों छलांग का अनुभव था। इसके बाद भी अपना पैराशूट नहीं खुलने की वजह से मौत हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी माह में जूनियर वारंट ऑफिसर की प्रशिक्षण के दौरान पैराशूट न खुलने की वजह से मौत हो गई थी। बीते छह साल में छह पैरायूपर्स की पैराशूट समय पर न खुलने की वजह से मौत हो चुकी है। राजकुमार भी वायुसेना के आगरा स्थित पैरायूपर्स प्रशिक्षण स्कूल में प्रशिक्षक थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...