केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Committee Chairperson Sonia Gandhi) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Parliament Winter Session: संसद परिसर में विपक्ष का अदाणी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Committee Chairperson Sonia Gandhi) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी (नेतृत्व) के अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (American Billionaire George Soros) के बीच संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया। आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और प्रतिनिधियों को धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने भारत भर के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल इंटर्न, पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को वजीफा न दिए जाने और वितरण में अनियमितताओं के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इस परियोजना से तमिलनाडु के पहले जैव विविधता विरासत स्थल (Biodiversity Heritage Site) सहित 5000 एकड़ भूमि को खतरा है और स्थानीय आजीविका को खतरा है। नोटिस में कहा गया है कि तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) ने केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Limited) को दिए गए खनन अधिकारों को रद्द करने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।