HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Parliamentary elections held in Maldives : मालदीव संसदीय चुनाव में मोइज्जू बहुमत , चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

Parliamentary elections held in Maldives : मालदीव संसदीय चुनाव में मोइज्जू बहुमत , चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

मालदीव में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ जीत हासिल की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Parliamentary elections held in Maldives : मालदीव में हुए संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ जीत हासिल की है। खबरों के अनुसार, अब तक 93 सीटों में से 86 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इनमें से 66 सीटों पर मोइज्जू की पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं 6 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं। मोइज्जू के पास बहुमत से ज्यादा सीटें हैं।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

मुइज्जू ने यह जीत तब हासिल की है, जब कुछ महीने पहले उन्हें माले के मेयर चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं, चंद दिनों पहले रिहा हुए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने भी इस चुनाव में मुइज्जू सरकार की जमकर आलोचना की थी।

मुइज्जू की पार्टी की जीत से हिंद महासागर में भारत की टेंशन बढ़ सकती है। दूसरी तरफ चीन इस नतीजे से काफी खुश होगा।

मोइज्जू पहले ही ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर सत्ता में आए तो उन्होंने चीन से नजदीकियां बढ़ाईं। साथ ही मालदीव में असैन्य कार्यों के लिए तैनात भारतीय सैनिकों की वापसी का फैसला भी लिया।

21 अप्रैल को मालदीव की संसद (मजलिस) के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में मुइज्जू ने मालदीव की जनता से संसद में बहुमत की मांग की थी। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान परोक्ष रूप से विपक्षी पार्टी एमपी का संबंध भारत से जोड़ा था। उन्होंने आरोपों में कहा था कि एमडीपी विदेशी देशों के इशारे पर काम कर रही है। मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से मालदीव और भारत के संबंधों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस चुनाव से पहले मुइज्जू का गठबंधन अभी संसद में अल्पमत में था।

पढ़ें :- Russia Ukraine War :  रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया मिसाइलों और ड्रोन से हमला , 7 लोगों की मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...