ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 के दौरान ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का पार्टी करना उनके लिए संकट बन गया। '
Party Gate Scandal : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 के दौरान ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का पार्टी करना उनके लिए संकट बन गया। ‘पार्टी गेट’ मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अब अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। इस बात का ऐलान कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने किया है। उनके अनुसार पार्टी गेट मामले से जुड़ी नई जानकारियां सामने आने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। पीएम बोरिस जॉनसन सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे।
54 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग की
खबरों के अनुसार,समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि टोरी संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।