HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट जेएन.1 के मरीजों की हो रही बढ़ोत्तरी, जानिए कहां पर सबसे ज्यादा मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट जेएन.1 के मरीजों की हो रही बढ़ोत्तरी, जानिए कहां पर सबसे ज्यादा मिले संक्रमित

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना का नया वैरिएंट ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इसको लेकर सरकार ने सावधानी रखने की अपील की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना का नया वैरिएंट ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इसको लेकर सरकार ने सावधानी रखने की अपील की है। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। गोवा में सबसे ज्यादा मरीज नए वैरिएंट जेएन.1 के संक्रमित मरीज मिले हैं। गोवा में नए वैरिएंस से संक्रमित मरीजों की संख्या 34 है।

पढ़ें :- Corona JN.1 Variant: कोरोना ने एक बार फिर पूरी दुनिया को डराया, एक महीने में 3000 मौतें, 8.5 लाख केस

इसके साथ ही महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो लोग नए कोरोना वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से कहा गया है कि, कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 के दुनिया के कई देशों में संक्रमित ​मरीज मिल रहे हैं।

इसके साथ ही इसके मामले भी तेजी से बढ़े हैं। यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए वैरिएंट जेएन 1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अभी इसे लेकर और अध्ययन करने की जरूरत है कि जेएन 1 का शरीर पर क्या असर हो रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 312 एक्टिव केस मिले हैं। जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4054 हो गई है। बीते 24 घंटे में केरल में 128, कर्नाटक में 73, महाराष्ट्र में 50, राजस्थान में 11, तमिलनाडु में नौ, तेलंगाना में आठ और दिल्ली में सात नए एक्टिव केस मिले हैं।

 

पढ़ें :- दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- मैं बीजेपी और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...