HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pawan Kumar Kedia jeevan parichay : RSS से लेकर बीजेपी विधायक बनने तक का ऐसे रहा पवन केडिया का सफर 

Pawan Kumar Kedia jeevan parichay : RSS से लेकर बीजेपी विधायक बनने तक का ऐसे रहा पवन केडिया का सफर 

Pawan Kumar Kedia jeevan parichay : यूपी (UP) में 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Legislative Assembly) में कुशीनगर जिले (Kushinagar District) की हाटा विधानसभा सीट (Hata Assembly Seat) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी पवन कुमार केडिया (Pawan Kumar Kedia) 103864 वोट पाकर सपा (SP) प्रत्याशी राधेश्याम सिंह (Radheshyam Singh)  को 53153 वोटों से हराया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pawan Kumar Kedia jeevan parichay : यूपी (UP) में 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Legislative Assembly) में कुशीनगर जिले (Kushinagar District) की हाटा विधानसभा सीट (Hata Assembly Seat) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी पवन कुमार केडिया (Pawan Kumar Kedia) 103864 वोट पाकर सपा (SP) प्रत्याशी राधेश्याम सिंह (Radheshyam Singh)  को 53153 वोटों से हराया था।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

केडिया का जन्म 1 दिसंबर 1965 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के हाटा में उनके पिता सीताराम केडिया (Sitaram Kedia) के घर हुआ था। उन्होंने 1991 में अमिता केडिया से शादी की, उनका एक बेटा है। वह वैश्य समुदाय से हैं। उन्होंने 1990 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से एम.कॉम की डिग्री प्राप्त की।

राजनीतिक कैरियर
केडिया ने 1994 से 2010 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)और विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख (एचओडी) के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। उत्तर प्रदेश की 16 वीं विधानसभा (2012) के चुनावों में, उन्होंने एक स्वतंत्र राजनेता के रूप में हाटा (विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव हारकर छठे स्थान पर रहे।

उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (UP 17th Legislative Assembly) के चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने हाटा से टिकट दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार राधेश्याम सिंह (Radheshyam Singh) को 53,076 मतों के अंतर से हराकर पहली बार विधायक चुने गए।

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द

ये है पूरा सफरनामा

नाम- पवन कुमार केडिया
निर्वाचन क्षेत्र – 334, हाटा विधानसभा सीट
जिला – कुशी नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – स्व. सीताराम केडिया
जन्‍म तिथि – 01 दिसम्बर, 1965
जन्‍म स्थान – हाटा
धर्म – हिन्दू
जाति – वैश्य
शिक्षा – स्नातकोत्तर
विवाह तिथि – 22 फरवरी, 1991
पत्‍नी का नाम – अमिता केडिया
सन्तान – एक पुत्र
व्‍यवसाय – व्यापार
मुख्यावास – हाटा वार्ड नं0- 2, जनपद- कुशीनगर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...