1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ टीले वाली मस्जिद में काली पट्टी बांधकर लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज, पहलगाम हमले का जताया विरोध

लखनऊ टीले वाली मस्जिद में काली पट्टी बांधकर लोगों ने पढ़ी जुमे की नमाज, पहलगाम हमले का जताया विरोध

Protest against Pahalgam terrorist attack in Lucknow: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें शामिल लोगों ने एकजुटता और विरोध के प्रतीक के रूप में काली पट्टी बांधकर हमले की निंदा की। इस कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक आक्रोश को उजागर किया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Protest against Pahalgam terrorist attack in Lucknow: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें शामिल लोगों ने एकजुटता और विरोध के प्रतीक के रूप में काली पट्टी बांधकर हमले की निंदा की। इस कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक आक्रोश को उजागर किया गया।

पढ़ें :- आतंकी हाफिज सईद की भाषा जनरल अहमद शरीफ चौधरी, बोले-‘अगर पानी रोका तो सांसें रोक देंगे…’ भारत को दी गीदड़ भभकी

पहलगाम आतंकवादी हमले पर टीले वाली मस्जिद के इमाम फजलुल मन्नान रहमानी ने कहा, “आज शुक्रवार है और मैंने काली पट्टी बांधने का ऐलान किया था। सभी लोग मौन विरोध के लिए काली पट्टी बांधकर आए हैं। हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार और प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे। पाकिस्तान भले ही छोटा हो, लेकिन भारत बहुत बड़ा है और हम किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, यहां तक ​​कि जरूरत पड़ने पर युद्ध के लिए भी।”

लखनऊ के ऐतिहासिक इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान की निंदा करते हुए जोरदार नारे लगाए। बता दें कि लखनऊ समेत देश के कई शहरों में मुस्लिम संगठनों ने लोगों से पहलगाम हमले के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ने और प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...