HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Symptoms of Pancreas Cancer: लगातार वजन घटना और पीले रंग का पेशाब हो सकता है पेनक्रियाज कैंसर के लक्षण

Symptoms of Pancreas Cancer: लगातार वजन घटना और पीले रंग का पेशाब हो सकता है पेनक्रियाज कैंसर के लक्षण

लगातार वजन घटना और पीले रंग का पेशाब आना व पैर और तलवे में सूजन जैसी दिक्कत पेनक्रियाज कैंसर के लक्षण हो सकते है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको पेनक्रियाज में कैंसर होने के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Symptoms of Pancreas Cancer:  कभी कभी छोटी मोटी दिक्कतें कब बढ़ा रुप ले लेती है पता नहीं चल पाता है। इसलिए शरीर में किसी भी प्रकार की दिक्कत लगातार बनी रहे तो डॉक्टर से परामर्श जरुर लें। लगातार वजन घटना और पीले रंग का पेशाब आना व पैर और तलवे में सूजन जैसी दिक्कत पेनक्रियाज कैंसर के लक्षण हो सकते है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको पेनक्रियाज में कैंसर (Pancreas Cancer) होने के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreas Cancer)  के मरीजों को पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द रहता है, जो धीरे धीरे बढ़ सकता है। पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित मरीजों को खाने पीने में विशेष दिक्कतों जैसे भूख न लगना या खाना खाने में रुचि न होने जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

कई लोगो को तेजी से वजन घटने दी दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण पैंक्रियाटिक एंजाइमों की कमी हो सकती है, जिसके कारण खाना सही ढंग से पच नहीं पाता, जिसके कारण काफी समय तक पाचन से संबंधित दिक्कतें होने लगती है।

पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreas Cancer)  के लक्षणों में सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द जैसी समस्याएं भी होती है। इसके अलावा पैंक्रियाटिक कैंसर में पीलिया भी एक बड़ा लक्षण होता है। पीलिया के कारण व्यक्ति की स्किन और आंखों का रंग पीला पड़ जाता है।

पढ़ें :- Live Concert: बिली इलिश को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने मारा नेकलेस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...