सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर (Petrol in the capital Delhi Rs 109.34 per liter) और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर (Diesel Rs 98.07 per liter) के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर (Petrol in the capital Delhi Rs 109.34 per liter) और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर (Diesel Rs 98.07 per liter) के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने में अब तक 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.14 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.50 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.10 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 1132.15 रुपये और डीजल 104.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे…