HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी कृषि और ऊर्जा को लेकर कर सकते हैं बड़ी डील, सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मीटिंग आज

पीएम मोदी कृषि और ऊर्जा को लेकर कर सकते हैं बड़ी डील, सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मीटिंग आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu) के साथ सोमवार को उनकी मीटिंग होनी है । पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वह हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (India-Saudi Strategic Partnership Council) पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

G20 Summit : जी20 सम्मेलन में शिरकत करने आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman) 11 सितंबर से भारत के राजकीय दौरे पर हैं। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu) के साथ सोमवार को उनकी मीटिंग होनी है । पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वह हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (India-Saudi Strategic Partnership Council) पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं।

पढ़ें :- Manmohan Singh Death: पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के किए अंतिम दर्शन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

बता दें कि अक्टूबर, 2019 में भारत के राजकीय दौरे पर दोनों नेताओं ने काउंसिल की स्थापना की थी।  साल 2019 में साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सऊदी अरब का दौरा किया था, जिसमें दोनों नेताओं ने इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (India-Saudi Strategic Partnership Council) स्थापित की थी, जिस पर आज हस्ताक्षर हो सकते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupadi Murmu) और पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शाम को 8.30 बजे वह वापस लौट जाएंगे।

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ये है मिनट-टू -मिनट प्रोग्राम 

 

सुबह 10 बजे राष्ठ्रपति भवन पर क्राउन प्रिंस का औपचारिक स्वागत।

पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी

11 बजे हैदराबाद हाउस में उनकी प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय ।

दोपहर 12 बजे हैदराबाद हाउस में इंडिया-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (India-Saudi Strategic Partnership Council) पर हस्ताक्षर।

शाम को 6.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू( President Draupadi Murmu) से मीटिंग।

रात को 8.30 बजे वापसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

 हो सकती है ये अहम डील

पढ़ें :- केजरीवाल ने भाजपा का नाम लिए बगैर बोला हमला, महिला सम्मान और संजीवनी योजना से ये बौखलाए, आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी कृषि और ऊर्जा को लेकर अहम डील पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्राउन प्रिंस के साथ मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों का एक हाई-लेवल डेलीगेशन रहेगा। प्रेस रिलीज में कहा गया कि द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेता स्ट्रटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल (India-Saudi Strategic Partnership Council) के लिए बनाई गई दो मंत्रीस्तरीय कमेटियों की समीक्षा करेंगे। एक कमेटी राजनीतिक, सुरक्षा, समाजिक और कल्चरल कोऑपरेशन के लिए बनाई गई, जबकी दूसरी कमेटी अर्थव्यवस्था और इनवेस्टमेंट कोऑपरेशन के लिए बनाई गई। इसके अलावा, मीटिंग में क्षेत्रीय और आपसी हित के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में दोनों देशों के बीच व्यापार 52.75 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत सऊदी के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है।

 

 

पिछले राजकीय दौरे में किया था कई हजार करोड़ का निवेश

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों में ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी मजबूत है। सऊदी अरब में भारत की करीब 24 लाख आबादी रहती है। सऊदी के विकास में उनका योगदान और दोनों देशों के बीच बहुआयामी रिश्ते बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय है। सऊदी अरब हर साल 1,75,000 यात्रियों के लिए हज की सुविधा करता है। साल 2019 के रजकीय दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman) ने दस हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।उस दौरान भारत का हज कोटा भी बढ़ाया गया था। अब तकरीबन 2 लाख भारतीय सालाना हज यात्रा पर सऊदी जाते हैं।

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...