HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण, मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण, मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इससे पहले वो इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो हेलिकॉप्टर के जरिए उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इससे पहले वो इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो हेलिकॉप्टर के जरिए उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा—अर्चना भी की और बाबा महाकाल की आरती भी की। इस दौरान मौजूद पुजारी ने पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाई। मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के माथे पर त्रिपुंड लगाया।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

सैलानी भव्य नजारे का लुत्फ उठाएंगे
महाकाल लोक फेज-1 के उद्घाटन के बाद यहां भव्य नजारा नजर आया है। बताया जा रहा है कि अब यहां आने वाले सैलानियों को मंदिर की भव्यता का एक अलग ही आनंद मिलेगा। श्रद्धालुओं को यहां विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में दर्शालुओं को दर्शन करने और कॉरिडोर घूमने के दौरान भव्य अनुभव होने वाला है।

मन मोह रही उज्जैन महाकाल की सजावट
उज्जैन महाकाल परिसर को काफी ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। बिजली की सजावट मनमोह रही है। महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन पहुंचे पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात बजकर तीन मिनट पर श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान कलावे से बना शिवलिंग कवर से बाहर निकाला गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...