Uttarakhand Investors Summit 2023: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को देहरादून में दो दिवसीय 'उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023' (Uttarakhand Investors Summit 2023) का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया (Wed in India), शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।
Uttarakhand Investors Summit 2023: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को देहरादून में दो दिवसीय ‘उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023’ (Uttarakhand Investors Summit 2023) का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया (Wed in India), शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।
उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (Uttarakhand Investors Summit 2023) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है। उन्होंने कहा कि मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड (House of Himalaya Brand) से दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंचे। यहां पर देहरादून में उन्होंने उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ किया।