HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PM Modi पोलैंड दौरे पर रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे, बोले- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की है प्रतीक्षा

PM Modi पोलैंड दौरे पर रवाना, यूक्रेन भी जाएंगे, बोले- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की है प्रतीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बयान जारी कर कहा कि 'मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Poland's Prime Minister Donald Tusk) और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार की सुबह दो दिन के पोलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। पोलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Poland’s Prime Minister Donald Tusk) और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा। पोलैंड से मैं यूक्रेन दौरे पर जाऊंगा और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात करूंगा।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा (Poland Visit) है। बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के साथ बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky)  के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं।

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...