जी-20 देशों के नेताओं की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) शुक्रवार को रोम पहुंचे। रोम पहुंचे पीएम मोदी (Pm modi) का भारतीय मूल के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम (Pm modi) ने पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली। जी-20 देशों के नेताओं की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) शुक्रवार को रोम पहुंचे। रोम पहुंचे पीएम मोदी (Pm modi) का भारतीय मूल के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम (Pm modi) ने पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की। पीएम नरेंद्र मोदी (Pm modi) के स्वागत में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखते हैं। इससे पहले पीएम मोदी (Pm modi) ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त बैठक की।
इस बैठक के दौरान पीएम (Pm modi) ने आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया। बता दें कि पीएम मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचने के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक है।
पीएम मोदी(Pm modi) जी-20 शिखर सम्मेलन में कोरोना महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूल-चूल बदलाव लाने के मसले पर अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस बैठक में सतत विकास और जलवायु परिवर्तन के मसले पर भी चर्चा हो सकती है।