1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे लंदन, स्वागत में उमड़े लोग, उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में तस्वीरें की साझा

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे लंदन, स्वागत में उमड़े लोग, उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में तस्वीरें की साझा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत में खड़े लोगों का आभार जताते हुए इसे दिल को छूने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में लंदन पहुंचे हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया।उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में इसकी कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून दिल को छूने वाला है।

By Sudha 
Updated Date

लंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को लंदन पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी भरा स्वागत किया। उनके स्वागत में उत्साह से भरे लोगों की भीड़ देखी गई जिनके हाथों में तिरंगा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत में खड़े लोगों का आभार जताते हुए इसे दिल को छूने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में लंदन पहुंचे हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक्स पोस्ट में इसकी कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून दिल को छूने वाला है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में यह ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। उनके इस दौरे में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने हैं जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को एक नई ऊंचाई मिलेगी। इस यात्रा के दौरान मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे।

भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर कीर भी खासे उत्साहित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले एक बयान जारी कर कहा है कि करीब 6 बिलियन पाउंड (करीब 63000 करोड़ रुपये) के निवेश और व्यापारिक सौदों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौता जो हजारों नए रोजगार पैदा कर व्यवसायों के लिए नए मौके खोलेगा और विकास लाएगा।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी खारिज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...