PM Modi Security Lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए रिटायर जज की अगुवाई में कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही केंद्र व पंजाब सरकार को अपनी-अपनी जांच रोकने का आदेश दिया गया है।
PM Modi Security Lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए रिटायर जज की अगुवाई में कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही केंद्र व पंजाब सरकार को अपनी-अपनी जांच रोकने का आदेश दिया गया है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बता दें कि, इससे पहले सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि पूरे माले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और एक कमेटी उसकी देखरेख में गठित की जाए।
वहीं, केंद्र का कहना है था कि उसकी ओर से एक कमेटी पहले से बनाई गई है। केंद्र कमेटी की जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगा और समीक्षा करके उसी रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कार्रवाई तय करे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट इस पर राजी नहीं हुआ।
ये है पूरी घटना
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों पंजाब गए थे। जहां उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। इस मामले में पंजाब सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। हालांकि, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कहना था कि इस मामले में कोई चूक नहीं हुई है।