महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (Mahila Congress President Alka Lamba) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना (Mass Rapist Prajwal Revanna) के मामले में महिला कांग्रेस (Mahila Congress) का एक प्रतिनिधि मंडल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिला था।
नई दिल्ली। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (Mahila Congress President Alka Lamba) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना (Mass Rapist Prajwal Revanna) के मामले में महिला कांग्रेस (Mahila Congress) का एक प्रतिनिधि मंडल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिला था। उन्होंने कहा कि आज 5 मई हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है। अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि महिला कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खामोश हैं।
LIVE: Congress party briefing by Ms @LambaAlka at AICC HQ. https://t.co/A85P0MhXzO
— Congress (@INCIndia) May 5, 2024
प्रज्वल रेवन्ना का बचाव कर रहे हैं पीएम मोदी
अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि बीजेपी नेता ने कर्नाटक के BJP प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रज्वल रवन्ना के मास रेप मामले में लिप्त होने की जानकारी दी थी। उसके हजारों अश्लील वीडियो के बारे में BJP को पहले से पता था। फिर भी पीएम नरेंद्र मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हैं और प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना के साथ खड़े दिखाई देते हैं। ये सब दिखाता है कि प्रज्वल रेवन्ना का बचाव पीएम मोदी कर रहे हैं।
आज देश की आधी आबादी मांग कर रही है कि स्मृति ईरानी और रेखा शर्मा चुप्पी तोड़ो
प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Women and Child Development Minister Smriti Irani) और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (National Women Commission Chairperson Rekha Sharma) खामोश हैं। आज देश की आधी आबादी मांग कर रही है कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और रेखा शर्मा (Rekha Sharma) चुप्पी तोड़ो। इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी चिंता जाहिर की है। हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कर्नाटक सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
प्रधानमंत्री जी, चुप्पी तोड़िए..
अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि जब तक PM मोदी प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)को जर्मनी से लाकर कर्नाटक सरकार को नहीं सौपेंगे, तब तक महिला कांग्रेस (Mahila Congress) देश के हर कोने से आवाज उठाएगी। हम ही नहीं देश की आधी आबादी आपसे सवाल पूछेगी। महिला कांग्रेस हर जगह PM मोदी का घेराव करेगी, क्योंकि हम आपकी सत्ता की ताकत और पुलिसिया तंत्र से डरने वाले नहीं हैं।