1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mann Ki Baat 105th Episode: पीएम मोदी बोले, ‘चंद्रयान-3 की सफलता और G-20 के शानदार आयोजन ने लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया’

Mann Ki Baat 105th Episode: पीएम मोदी बोले, ‘चंद्रयान-3 की सफलता और G-20 के शानदार आयोजन ने लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया’

Mann Ki Baat 105th Episode: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (24 सितंबर 2023) को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। 'मन की बात' कार्यक्रम के 105वां एपिसोड में पीएम मोदी ने चन्द्रयान-3 मिशन से लेकर जी-20 तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा, 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया। भारत ने इस सिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में फुल मेम्बर बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है।' आइये जानते पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किन-किन मुद्दों पर अपनी बात रखी...

By Abhimanyu 
Updated Date

Mann Ki Baat 105th Episode: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (24 सितंबर 2023) को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 105वां एपिसोड में पीएम मोदी ने चन्द्रयान-3 मिशन से लेकर जी-20 तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा, ‘चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया। भारत ने इस सिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में फुल मेम्बर बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है।’ आइये जानते पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किन-किन मुद्दों पर अपनी बात रखी…

पढ़ें :- Mann Ki Baat : मन की बात का 103 वां एपिसोड, देशवासियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 105वां एपिसोड में पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

-27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है। मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें- पीएम मोदी

-21 साल की कैसमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है। जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई है, लेकिन, वो, भारतीय संगीत की दीवानी है, जिसने, कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि, बहुत ही प्रेरणा देने वाली है- पीएम मोदी

-नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है। इस लाइब्रेरी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि दुर्गम से दुर्गम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुंच रही हैं और इतना ही नहीं, ये सेवा, बिल्कुल नि:शुल्क है। अब तक इसके माध्यम से नैनीताल के 12 गांवों को जोड़ा गया है- पीएम मोदी

पढ़ें :- यूपी में ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर सर्वांगीण विकास का दें अवसर : एके शर्मा

-यूपी के संभल जिला के लोगों ने जनभागीदारी और सामूहिकता की मिसाल कायम की है है। 70 गांवों ने एकजुट होकर सोत नदी को पुनर्जीवित किया है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि साल के पहले 6 महीने में ही ये लोग नदी के 100 किलोमीटर से ज्यादा रास्ते का पुनरुद्धार कर चुके थे। जब बारिश का मौसम शुरू हुआ तो यहां के लोगों की मेहनत रंग लाई और सोत नदी, पानी से, लबालब भर गई- पीएम मोदी

-पश्चिम बंगाल की श्रीमती शकुंतला सरदार जी के हुनर ​​ने उनके पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी। वो कई दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने सिलाई मशीन के जरिए ‘साल’ के पत्तों पर खूबसूरत डिजाइन बनाना शुरू किया। अब वह कई महिलाओं को ट्रेनिंग देने का काम भी कर रही हैं- पीएम मोदी

-दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उस दृश्य को भला कौन भूल सकता है, जब कई वैश्विक नेता बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने एक साथ राजघाट पहुंचे। यह इस बात का एक बड़ा प्रमाण है कि दुनिया भर में बापू के विचार आज भी कितने प्रासांगिक है- पीएम मोदी

-बीते कुछ वर्षों में देश में शेर, बाघ, तेंदुआ और हाथियों की संख्या में उत्साहवर्धक बढ़ोतरी देखी गई। कई और प्रयास भी निरंतर जारी हैं, ताकि दूसरे जीव-जंतुओं को बचाया जा सके। हमारे शास्त्रों में कहा गया है- जीनेषु करुणा चापि, मैत्री तेषु विधीयताम्। अर्थात, जीवों पर करूणा कीजिए और उन्हें अपना मित्र बनाइए। हमारे तो ज्यादातर देवी-देवताओं की सवारी ही जीव-जन्तु हैं-पीएम मोदी

 

पढ़ें :- Mann Ki Baat : डॉ. दिनेश शर्मा ,बोले-मन की बात बनी अब जन-जन के दिल की बात, नई चेतना का किया संचार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...