HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi’s visit to Ayodhya : छोटी दिवाली 23 अक्‍टूबर को दीपोत्‍सव कार्यक्रम में होंगे शामिल, रामलला के करेंगे दर्शन

PM Modi’s visit to Ayodhya : छोटी दिवाली 23 अक्‍टूबर को दीपोत्‍सव कार्यक्रम में होंगे शामिल, रामलला के करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) छोटी दिवाली (Chhoti Diwali)  यानी 23 अक्‍टूबर को एक दिवसीय अयोध्‍या दौरे (Visit to Ayodhya)पर आ रहे हैं । वह वहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ ही सरयू घाट (Saryu Ghat) पर आरती और राम की पैड़ी पर होने वाले भव्‍य दीपोत्‍सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) में शामिल होंगे। पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम जारी हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्‍या। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) छोटी दिवाली (Chhoti Diwali)  यानी 23 अक्‍टूबर को एक दिवसीय अयोध्‍या दौरे (Visit to Ayodhya)पर आ रहे हैं । वह वहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ ही सरयू घाट (Saryu Ghat) पर आरती और राम की पैड़ी पर होने वाले भव्‍य दीपोत्‍सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) में शामिल होंगे। पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम जारी हो गया है।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

इसके मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) 23 अक्‍टूबर को शाम 4:55 बजे भगवान रामलला विराजमान (Lord Ramlala Seated) का दर्शन और पूजन करेंगे। शाम 5:05 बजे पीएम मोदी  रामजन्‍भूमि तीर्थक्षेत्र साइट (Ramjanbhoomi Pilgrimage Site)का दौरा करेंगे। शाम 5:40 बजे भगवान राम का राज्‍याभिषेक करेंगे। शाम 6:25 बजे पवित्र सरयू घाट (Saryu Ghat) पर आरती करेंगे। इसके बाद शाम 6:40 बजे दीपोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7:25 बजे पीएम ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा भी देखेंगे।

अयोध्‍या में दीपोत्‍सव का बनेगा नया विश्‍व रिकार्ड 

अयोध्‍या में छठे दीपोत्‍सव की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस दीपोत्‍सव साढ़े 14 लाख दीप जलाकर 23 अक्‍टूबर को नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (New World Record) बनाया जाएगा। यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड (Guinness World Record) के तौर पर दर्ज किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल अयोध्‍या राम की पैड़ी में 9,41,551 दीप जलाकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया गया था।

इस रिकॉर्ड को महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे 11 लाख 71 हजार 78 दीप जलाकर तोड़ा गया। अब 23 अक्‍टूबर को रामनगरी अयोध्‍या (Ramnagari Ayodhya ) में एक बार फिर नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 14.50 लाख दीपों का बनेगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत

दीपोत्‍सव की 2017 में हुई थी शुरुआत 

2017 में यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने और योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद अयोध्‍या में दीपोत्‍सव (Deepotsav in Ayodhya)की शुरुआत की गई थी। पहले साल 51 हजार दीये जलाए गए थे। तबसे हर साल दीयों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। 2018 में 3,01152 दीये जलाए गए। 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रांतीय स्तर का मेला घोषित किया गया। 2019 में 5,50,000 दीप जलाए गए। 2020 में 6,06,569 दीप जलाए गए और 2021 में 9,41,551 दीये जलाए। अब 2022 में 10.50 लाख दीये जलाकर नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...