HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Watch : कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट के पास स्ट्रेचर भी नहीं! चोटिल इंटरनेशनल खिलाड़ी को कंधे पर ले जाया गया बाहर

Watch : कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट के पास स्ट्रेचर भी नहीं! चोटिल इंटरनेशनल खिलाड़ी को कंधे पर ले जाया गया बाहर

Shadab Khan Injured: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने फैसलों और उनके खिलाड़ी अपने बड़बोलेपन के लिए अक्सर आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टीम के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर किट बैग सहित अपना सामान एक ट्रक के पीछे लोड करते देखा गया। इस मामले में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। वहीं, अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान में टी-20 मैच के दौरान चोटिल सीनियर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) को कंधे पर बाहर ले जाया गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Shadab Khan Injured: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अपने फैसलों और उनके खिलाड़ी अपने बड़बोलेपन के लिए अक्सर आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टीम के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर किट बैग सहित अपना सामान एक ट्रक के पीछे लोड करते देखा गया। इस मामले में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। वहीं, अब एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान में टी-20 मैच के दौरान चोटिल सीनियर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) को कंधे पर बाहर ले जाया गया।

पढ़ें :- Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा

दरअसल, कराची में सिलाकोट और रावलपिंडी के बीच रविवार को नेशनल टी20 कप का एक मैच खेला गया जिसमें रावलपिंडी के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। शादाब खान को चलने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर की जरूरत थी, लेकिन स्टेडियम में स्ट्रेचर (Stretcher) न होने के कारण शादाब को साथी खिलाड़ी ने अपने कंधे पर उठाकर बाहर ले गए। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स पीसीबी (PCB) की व्यवस्था का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...