1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड को फिर लगा बड़ा झटका, अब दिगग्ज सितारे ने दुनिया को कहा अलविदा, चार बजे होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड को फिर लगा बड़ा झटका, अब दिगग्ज सितारे ने दुनिया को कहा अलविदा, चार बजे होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड  (Bollywood) फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का निधन (Pradeep Sarkar Death) हो गया है। 68 वर्ष की आयु में 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी फिल्म मेकर हंसल मेहता (Film Maker Hansal Mehta)ने दी है। प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड  (Bollywood) फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का निधन (Pradeep Sarkar Death) हो गया है। 68 वर्ष की आयु में 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी फिल्म मेकर हंसल मेहता (Film Maker Hansal Mehta)ने दी है। प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

पढ़ें :- लंदन से मुंबई लौट सलमान खान, कड़ी सिक्योरिटी के बीच स्पॉट हुए भाई जान

बता दें कि आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। प्रदीप सरकार की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था, जिसक वजह से उनकी हालत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया।

फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  के निधन की पुष्टि की है। नीतू चंद्रा ने खुलासा किया कि प्रदीप सरकार उनके पहले निर्देशक थे, उन्होंने पहली बार एक फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन में साथ काम किया था, जब वह कॉलेज में थीं। वहीं, फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रदीप सरकार दादा RIP’

अजय देवगन ने भी श्रद्धांजलि 

बॉलीवुड  (Bollywood)  एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ट्वीट कर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)  को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ”हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...